झांसी महानगर:सनशाइन club ने बच्चों को बाँटे पानी की वोतल, बिस्कुट ,चिप्स के पेकेट के साथ टोफ़िया खिले चेहरे-

बच्चों को बाँटे पानी की वोतल, बिस्कुट ,चिप्स के पेकेट के साथ टोफ़िया …खिले चेहरे-

झांसी! आज सनशाइन महिला विंग के तत्वाधान में अध्यक्ष निशा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्री पन्नम कुमार जी रीजनल हेड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन गेडा के विशिष्ट आतिथ्य में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एकलव्य स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल वाटर बॉटल एवं खाने पीने का सामान एवम् टोफ़िया वितरित की गईं।
सर्वप्रथम झांसी की रानी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि कर सभी ने नमन किया तदुपरांत बच्चों ने झांसी की रानी की अनेक प्रस्तुति दी और देश भक्ति के गीत गाकर सभी का मनमोह लिया।अथितियो ने महिला विंग के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की !
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक अमित कुमार जी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रीजनल ऑफिस झांसी,हरविंदर कुमार ,सह सचिव रेनू पाठक, सरिता अग्रवाल,मीना अग्रवाल,साधना अग्रवाल,अनुराधा गुप्ता,संगीता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, श्याम मुरारी अग्रवाल, वैदेही शरण सरावगी,अशोक अग्रवाल पीएनबी,गिरीश अग्रवाल,वीरेंद्र गुप्ता,नवीन श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे अंत में इंद्रा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share