नवनियुक्त अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर किया स्वागत
झांसी । मारकंडेश्वर मंदिर कुशवाहा समाज झांसी के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष एड सुरेश कुशवाहा(कोछाभांवर) का जगह जगह पर उनको फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं नगर बड़ागांव आगमन पर कुशवाहा समाज के संरक्षक रतिराम कुशवाहा के निवास पर फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत।
जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष एड सुरेश कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के कुशवाहा समाज के लोगों में खुशी की लहर जाग उठी. नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष एड सुरेश कुशवाहा (कोछाभांवर) ने कहा कि फर्जी तरीके से समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे व अभद्र व्यवहार, उत्पीड़न रोकने तथा समाज की सुरक्षा आदि को लेकर सदैव तत्पर रहूंगा। कुशवाहा समाज द्वारा मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से संगठन के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगा। सभी सुभचिन्तकों ने नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष एड सुरेश कुशवाहा (कोछाभांवर)
को फ़ोन संचार व व्हाट्सएप कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर राकेश कुशवाहा बड़ागांव जिला अध्यक्ष भारतीय मीडिया महासंघ झांसी, डॉ महेंद्र कुशवाहा,एड रामकुमार कुशवाहा पाडरी, हरगोविंद कुशवाहा, मधुर कुशवाहा सहित आदि उपस्थिति रहें।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।