झांसी महानगर:इनरव्हील क्लब ऑफ वीरांगना ने जेल में कैदियों को मधुमेह जांच मशीन का वितरण किया

इनरव्हील क्लब ऑफ वीरांगना ने जेल में कैदियों को मधुमेह जांच मशीन का वितरण किया

जेल में सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए

झांसी! इनरव्हील क्लब ऑफ वीरांगना ने जेल में रह रहे कैदियों को मधुमेह से बचाव के लिए मधुमेह जांच करने वाली मशीन का वितरण किया। क्लब द्वारा सभी कैदियों को टूथब्रश और टूथपेस्ट भी बाटा गया। सर्दी से बचाव के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण भी किया गया।ये दोनों पप्रोजेक्ट्स अध्यक्ष सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ण किए गए। इसमें रेखा अग्रवाल ,ममता यादव , अंजू शर्मा, संगीता अग्रवाल, मनीषा जैन , शुभ्रा कनकने , स्नेहलता अग्रवाल,ममता नीखरा, वंदना अग्रवाल , सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार सचिव डा. नेहा जैन ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share