इनरव्हील क्लब ऑफ वीरांगना ने जेल में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया
झांसी! इनरव्हील क्लब ऑफ वीरांगना ने जेल में रह रही महिला कैदियों को सर्दी से बचाव के लिए मोज़े, स्कार्फ, ऊनी ब्लाउस व खाने के पैकेट वितरित किए। इसमें क्लब की सदस्याओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया। क्लब ने कैदियों की आगे की जरूरत को समझा और उसको पूरा करने का आश्वाशन दिया। ये प्रोजेक्ट अध्यक्ष सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ण किया गया। इसमें रेखा अग्रवाल ,शशि लता अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल ,ममता यादव, मंजू जैन , अंजू शर्मा, बबिता जैन, ममता अग्रवाल , संगीता अग्रवाल,नमिता अग्रवाल , अजय कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार सचिव डा. नेहा जैन ने व्यक्त किया