शिविर में परखा एक सौ पैंसठ मरीजों का स्वास्थ्य
कैंसर के प्रति लोगों में जागृति लाने का किया कार्य
झांसी। ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत झांसी यूनिट ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुफ्ती इमरान नदवी की अध्यक्षता में किया नई बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय यूनिट कन्या में पुलिस उप महानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में इसका आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथियों में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह और कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन माहौर मौजूद रहे। शिविर में एक सौ पैंसठ मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया। इसमें बाल रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, नेत्र रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में निःशुल्क उपचार से लोग लाभान्वित हुए। इसमें जांचे एवं दवाईयों का प्रबन्ध भी किया गया। कैंसर के प्रति जनजागृति के तहत उचित जानकारी प्रदान की गई। इसके बचाव और इलाज के बारे में बताया गया। इस दौरान अयाज़ खान,इल्यास अली,हाजी मुजाहिद ,राजकुमार राव,अफजल खान,समीर खान,सुहैल खान,राशिम हुसैन आदि मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।