दमोह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था की निविदा में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। इसकी जांच कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कार्य के लिए 2 जनवरी को निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें नियमों का पालन न करते हुए प्रक्रिया कराई गई है। जिस एजेंसी को लाभ दिया गया है उसके द्वारा 26 दिन के श्रमिक भुगतान की दर दी गई है। जबकि सुरक्षा व्यवस्था कार्य 30 दिन लिया जाता है। जिसका पालन नहीं कराया गया।
नियमों की अनदेखी की जांच कराई जाए
शिकायतकर्ता रंजीत राठौर ने बताया कि समस्त नियमों का पालन करने के बाद भी संबंधित एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए मेरी निविदा निरस्त की गई है। साथ ही अन्य नियमों की अनदेखी की गई है जिसकी जांच कराई जाए।