झांसी दिनांक: 21 जनवरी 2025
————————
नये वर्ष में, नयी ऊर्जा, नये संकल्पों के साथ कार्य करें: मण्डलायुक्त
सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के पेड़ अवश्य लगायें
कृत्रिम अंग योजना के शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को लाभान्वित करें
विद्युत विभाग हेल्पलाइन नम्बर ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर लिखवायें
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करायें
श्रम विभाग की मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में पात्रों को लाभान्वित करें
कर-करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा में विभिन्न देयों की वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश
नये भू-माफिया चिन्हित कर, प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें
झांसी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश
————————
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी नये वर्ष में, नयी ऊर्जा, नये संकल्प के साथ कार्य करें। सीएम डेशबोर्ड योजना में झांसी, ललितपुर व जालौन को ए-प्लस मिलने पर तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को बधाई देते हुये और नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का आव्हान किया।
मण्डलायुक्त ने बताया कि सहजन (मोरिया व मुनगा) का प्रयोग एनीमिया में सबसे अधिक लाभदायक व गुणकारी है, इससे किशोरियों, महिलाओं व बच्चों को अधिक लाभ है। उन्होने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के पेड़ अवश्य लगवाये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने उप श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि श्रम विभाग की मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में पात्रों को लाभान्वित करें।
मण्डलायुक्त ने दिव्यांगजन विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कृत्रिम अंग योजना के शिविर लगाकर पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत गरीबों की मदद करने का अवसर मिल रहा है।
मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये खराब ट्रांसफार्मरों की स्थापना, विद्युत समस्याओं के निदान हेतु निर्देश दिये कि विद्युत विभाग टोल फ्री, हेल्पलाइन नम्बर ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर लिखवायें।
मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस और जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें। आईजीआरएस और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें। उन्होने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो/जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट तथा अन्त्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्यो में तेजी लायें जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं के निर्माण कार्यो में गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विकास खण्ड स्तर पर खेल मैदान निर्माण हेतु निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि, विविध देयों की वसूली, कृषि भूमि आवंटन, मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन, आवास आवंटन, कुम्हारी कला पट्टा आवंटन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने झांसी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिये नगर निगम, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिस पर जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार ने शहर के यातायात व्यवस्था सुधारने के सम्बन्ध में अपने सुझाव दिये। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि समिति की बैठक कर यातायात सम्बन्धी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दये कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर, प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होने थाना दिवस में आये प्रकरणों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सम्पत्ति जब्तीकरण, विस्फोस्टक लाईसेंसों का निरस्तीकरण, विद्युत चोरी प्रकरण, न्यायालय वादों का निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, एसएसपी झांसी सुधा सिंह, एसएसपी ललितपुर मो0 मुस्ताक, एसएसपी जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, नगर अयुक्त श्री सत्यप्रकाश, उपाध्यक्ष जेडीए आलोक यादव, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, डीएफओ श्री जे0बी0 शिंदे, मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन शिवाकान्त त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन संजय कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ एल0बी0 यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, लोक निर्माण विभाग, जीएसटी विभाग, मण्डी, सिंचाई विभाग, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।