डीआईजी झाँसी द्वारा रेंज झाँसी के सभी जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आहूत कर शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यातायात माह के दृष्टिगत जागरूकता अभियान के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार एवं यातायात नियमों का उलन्घन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के दिए कड़े निर्देश
अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय कर जुआ/सट्टा आदि पर लगायें पूर्ण अंकुश एवं सतर्क दृष्टि रखते हुए करें प्रभावी कार्यवाही
महिलाओं/बच्चों एवं जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध एचएस/गुण्डा/गैंगेस्टर आदि की प्रभावी कार्यवाही करते हुए रखें निगरानी
संगठित अपराधों में नए कानून के तहत गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
आगामी धार्मिक पदयात्रा में यातायात/पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखते हुए सम्पन्न कराने के निर्दे
झांसी।आज दिनांक 19-11-2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा रेंज के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ शिविर कार्यालय में *मासिक अपराध समीक्षा बैठक* आहूत की गयी। जिसमें शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा महिलाओं/बच्चों व गम्भीर अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा वर्तमान में राजस्व एवं अन्य विभागों की शिकायतों में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर समुचित कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये। रेंज के सभी जनपद प्रभारियों को यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 को सफल बनाने हेतु यातायात नियमों के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार तथा विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है। शीत ऋतु के तहत रेंज के जनपदों में चोरी की घटनाऐं होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी जनपदों में रात्रि गश्त, पिकेट बढ़ाये जाने तथा निरन्तर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त अन्तर्राज्जीय व अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सभी जनपदों में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के माध्यम से जनपदों के सभी सरकारी व गैर सरकारी मुख्य भवनों, अस्पताल आदि की सूची बनाकर पुनः जांच कराते हुए बिना एनओसी व मानकों के संचालित होने वाले भवनों की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
महोदय द्वारा जनपद झाँसी में श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी, पीठाधीश्वर श्री वागेश्वर धाम की प्रस्तवित पदयात्रा के दौरान समुचित पुलिस प्रबन्ध एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। रेंज के जनपदों में पड़ने वाले राजमार्गों पर गौ-वंश/मवेशियों के आ जाने के कारण गंभीर दुर्घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में गौवंशों को गौशालाओं में भेजने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। इसके अतिरिक्त गौवध/पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कडे निर्देश दिये गये है।
यातायात माह के दौरान रेंज पुलिस द्वारा हूटर, काली फिल्म, बिना हेलमेट, अवैध/बिना लाइसेन्स, तीन सवारी वाहन तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वाहन चलाते समय चालकों द्वारा शराब का सेवन, मोबाइल फोन का प्रयोग, वाहनों से स्टंट का प्रदर्शन, इत्यादि सड़क दुर्घनाओं में बढोत्तरी की प्रमुख वजह है जिसकी रोकथाम किया जाना अनिवार्य है । जनपद प्रभारियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों तथा वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए। यातायात माह के दौरान चलाये जा रहे “सेफ ड्राइव, सेव लाइव” जागरूकता अभियान के दौरान यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग एवं जिले के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराकर जागरूक किया जाये। निश्चित अंतराल पर समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवाये जाये। मोडिफाइड साइलेन्सर/पे्रशर हार्न/हूटर का उपयोग करने वाले वाहन स्वामियों के वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र को मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत निलम्बन की कार्यवाही करायी जाए। अवैध खनन, अवैध शराब व भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्ण रुप से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए है।
06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचको को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है । लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार को लगातार जारी रखने तथा ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर जनपद प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रीय करने के निर्देश दिये गये। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चैपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नजर रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को मा0 न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी कराएं जिससे अपराधियों को अविलंब व अधिकतम सजा दिलाई जा सके । नाबालिक बच्चों/गुमशुदाओं/अपहृताओं की सकुशल/शीघ्र बरामदगी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोस्टमार्टम/पंचायतनामा रजिस्टर को अध्यावधिक कर गुमशुदाओं के डाटा मिलान हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए । किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए । मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।