नौतनवां/महराजगंज:तहसील नौतनवा के ग्राम सभा दुर्गापुर टोला रमवापुर निवासी संदीप मद्धेशिया पुत्र मुकुन्ती मद्धेशिया न्याय नहीं मिलने से आहत होकर अपने गांव पर परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि बीते दिनों शांति भंग के आरोप में चालान तहसील में जमानत के सिलसिले से आए थे।। संदीप मद्धेशिया का आरोप है की तहसील परिसर में ही एक अधिवक्ता और उनके कुछ लोगों द्वारा इनके साथ मारपीट की गई। जिस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़ित परिवार अपने ग्राम में ही परिवार सहित धरने पर बैठ गए।