प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सितम्बर माह में जमकर हुई वारिश और अल्प अवधि के चक्रवात से ग्राम जरहा में कई पेंड़ उखड़ गए गनीमत की बात रही किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।.
आपको बता दें ग्राम जरहा में स्व. श्री कमलेश्वर प्रसाद उपाध्याय जी के घर के पास एक विशालकाय बरगद का पेंड़ था जो की लगभग 100-150 वर्ष पुराना था जिसके नीचे से ही आम रास्ता है, अब जबकी वरसात और तेज आंधी की वजह से उपरोक्त बरगद का पेंड़ धरासाई हो गया तो सम्बंधित आम रास्ते से पैदल चलकर किसी तरह से निकला जा सकता है लेकिन वाहनों का आना -जाना पूर्णतः बंद हो गया, जिस वजह से उपरोक्त आम रास्ते से लगी बस्ती के लोग अनायास ही अपनें घरों में कैद हो गए।
ग्रामीण जनों द्वारा माननीय नायब तहसीलदार महोदय गुढ़, वृत्त दुआरी क़ो सबंधित आम रास्ते क़ो बहाल कराने सम्बन्धी आवेदन पत्र सौंपा गया है जिस पर नायब तहसीलदार गुढ़ द्वारा ग्रामीण जनों क़ो आश्वस्त किया गया है की जल्द ही सुचारू आवागमन हेतु सम्बंधित आम रास्ते क़ो बहाल किया जाएगा।।