28 नवम्बर 2024
—————————-
काम, क्वालिटी, कनेक्टिविटी पर करें फोकस : मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग उ0प्र0
सड़क एवं सेतु निर्माण में पेड़ों का कटान कम से कम किए जाने के दिए निर्देश, सावधानीपूर्वक डिजायन बनाने का दिया सुझाव
विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से करें संवाद, संवाद और समन्वय से ही समस्याओं का होगा निराकरण
सेतु निर्माण की असंतोषजनक प्रगति पाए जाने पर की नाराजगी व्यक्त, दिया अल्टीमेटम
- विभागीय समीक्षा बैठक में माननीय राज्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं सेतु निगम विभाग के कार्यों की समीक्षा की
नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता पर संबंधित अधिकारी दे विशेष ध्यान अन्यथा की स्थिति में की जाएगी आवश्यक कार्यवाही : मा0 राज्यमंत्री
————————–
झांसी : आज मा0 राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री ब्रजेश सिंह जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद झांसी में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग, निर्माण निगम एवं सेतु निगम विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपनी विभागों की कार्य प्रगति से मा0 राज्य मंत्री जी को अवगत कराया गया। समीक्षा बैठक के दौरान माननीय राज्यमंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काम, क्वालिटी और कनेक्टिविटी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो भी कार्य किए जाएं वह निर्धारित समय में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।जो भी धनराशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है उस धनराशि का सदुपयोग करते हुए आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संवाद और समन्वय स्थापित करें ताकि सड़क निर्माण एवं सेतु निर्माण में आने वाली। समस्याओं का जन प्रतिनिधियों के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग के अंतर्गत निर्मित कराए जाने वाली सड़कों की सूची जनपद के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं जिससे वह जनसुनवाई के समय सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनमानस को प्रदान कर सकें।
समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री राज्य ने कहा कि सड़कों के निर्माण में यदि अनावश्यक विलंब होता है अथवा गुणवत्ता में यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदारो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए (एल0डी0) आर्थिक दंड लगाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण निगम, सेतु निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग लक्षित कार्यों को निर्धारित समय अंतर्गत प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
मा0 राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 श्री बृजेश सिंह ने विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक-एक सड़क के निर्माण की जानकारी अधिकारियों से ली, विधानसभा बबीना में बुन्देलखण्ड विकास निधि से बैदौरा सम्पर्क मार्ग के मध्य श्री मुन्नालाल पचौरी के खेत के सामने से पूर्व माध्यमिक विद्यालय भड़रा तक संपर्क मार्ग के नवनिर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड पैकेज के तहत अपूर्ण कार्यों के लिए शासन से धनराशि प्राप्त करने हेतु पत्राचार करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान मा0 राज्यमंत्री जी ने सेतु निगम के कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मोंठ आरओबी कार्य अब तक 50% ही पूर्ण किया गया है। जबकि मार्च 2025 तक कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। उन्होंने सेतु निगम द्वारा धासान नदी पर बनाए जा रहे सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान कम से कम पेड़ों का काटान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेतु निर्माण कार्य बंद होने पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि वाहनों का आवागमन कतई न हो ताकि दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके।
मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी लेने पर अधिशासी अभियंता श्री दीपांकर चौधरी ने बताया कि जनपद झांसी में रानी लक्ष्मीबाई महिला पॉलिटेक्निक निर्माण का कार्य प्रगति में है। यह जी+1 का भवन है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के कालम का कार्य प्रगति पर है। इस माह के अंत तक प्रथम तल की स्लैब की कास्टिंग कर दी जाएगी। संपूर्ण कम तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने जनपद में राहत आपदा प्रतिक्रिया केंद्र के बारे में बताया कि यह भवन आपदा राहत प्रतिक्रिया की ट्रेनिंग के लिए बनाया जा रहा है, जिसमे ट्रेनिंग सेंटर तथा अन्य कार्यालय कक्ष रहेंगे। भवन एक तल का है, जिसकी छत का कार्य पूर्ण है। मात्र फिनिशिंग का कार्य बचा है। कार्य पूर्ण करने की तिथि 30 मार्च 2025 है कार्य उससे पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
मा0 राज्य मंत्री जी ने सुझाव दिया कि निर्माण कार्यों से संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में जाकर सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें तथा संतोषजनक कार्य न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी करें। सेतु निगम विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय राज्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि लक्षित सेतु के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सड़कों के निर्माण कार्य एवं उनके रखरखाव संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से कराई जाए। बैठक में सड़कों पर अतिक्रमण एवं ब्लैक स्पॉट तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की जाए।
बैठक के दौरान एम एल सी डॉक्टर बाबू लाल तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री राजनाथ गुप्ता, अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता, अधिशासी अभियंता दीपंकर चौधरी, एई संदीप शर्मा, एई गौरव त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।