झांसी महानगर: चिरगांव में दबंगों का खौफ, गाली गलौज करने से मना करने पर घर के परिजनों सहित महिलाओं की जमकर पिटाई

दबंगों ने जमकर चलाए लाठी डंडे

महिलाओ के साथ भी की जम कर मारपीट

झांसी थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत दबंगो ने जम कर चलाए लाठी डंडे आपको बताते चले चिरगांव क्षेत्र करइयनपुरा निवासी दबंगों द्वारा रमेश कुशवाहा के घर में घुस कर जमकर मारपीट की और महिलाओं को भी नहीं बक्शा। सबसे बड़ी बात यह है कि यह दबंग इतने
निडर हैं कि आए दिन किसी ना किसी के साथ मारपीट गाली गलौज करते रहते हैं जिनकी शिकायत पुलिस को भी दी गई है। लेकिन इनकी ऊंची पकड़ के कारण यह पुलिस से बच जाते हद तो तब हो गई जब इन दबंगों 10 मार्च रात्रि 11 यह उक्त दबंग लोग अपने घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे तभी रमेश कुशवाहा ने गाली देने से मना किया तो उक्त दबंग लोग एक राय होकर रमेश के घर पर अपने साथियों सहित लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया जिसमें महिलाओं के साथ भी जम कर घर मे घुसकर मारपीट की।
इस मारपीट से महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित रमेश कुशवाहा ने थाना चिरगांव पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दे दिया है
अब देखना है कि ऐसे बेखौफ दबंगों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है ये लोग ग्रुप बनाकर लोगों के साथ आए दिन मारपीट करते हुए नजर आते हैं

फिलहाल में पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई है

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share