लखनऊ- सामाजिक संस्था मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक मा० काशीराम सांस्कृतिक स्थल, स्मृति उपवन बांग्ला बाजार आशियाना लखनऊ में आयोजित होने वाले महोत्सव का उद्घाटन 18 नवंबर शाम 5 बजे किया जाएगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष से विलुप्त होती हस्तशिल्प कला को नवजीवन प्रदान करने के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करना, कलाकृतियां और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक समेत अति विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान, लखनऊ महापौर सुषमा खरकवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अपर्णा यादव, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक नीरज बोरा, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक गौरीगंज अमेठी विधायक राकेश प्रताप सिंह, लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह, पूर्व कैंट लखनऊ विधायक व भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद तिवारी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, वरिष्ठ समाजसेवीका नम्रता पाठक, भाजपा नेता अमित टंडन संस्था के मुख्य संरक्षक आरके चतुर्वेदीसमाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, समीर शेख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।