–मुख्य अतिथि रामचन्द्र सिंह प्रधान सदस्य विधान परिषद, रमाशकंर त्रिपाठी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि रहे उपस्थित
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में दिन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर पर निःशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामचन्द्र सिंह प्रधान सदस्य विधान परिषद, रमाशकंर त्रिपाठी सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि, कृपा शकंर त्रिपाठी, मुकेश शर्मा मण्डल अध्यक्ष, के०के० श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष, लवकुश रावत पार्षद प्रतिनिधि, गीता गुप्ता पार्षद, डॉ० चन्दन कुमार सिंह यादव अधीक्षक, डॉ० ऐ०के० सिघंल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ-साथ डॉ० अजहर, मदन गोपाल गुप्ता चीफ फार्मासिस्ट, मृदुल गुप्ता, सर्वेश्वर प्रताप सिंह, हरिकेश कुमार, स्वराज मोहन यादव, विवेक सिंह, नमित शुक्ला, प्रशान्त श्रीवास्तव, मनीष यादव व अन्य स्टॉफ एवं सदस्यगण की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें कुष्ठ रोग, टी०बी० रोग, मानसिक रोग, कान के रोगी व स्त्री रोग विभाग के स्टॉल लगे थे जिसमें कुल मरीजों की ओ०पी०डी० संख्या 649 थी। जिसमें बुखार के मरीज की संख्या 252, आँख के मरीज की संख्या 85, नाक कान गले की संख्या 33, स्त्री रोग के मरीजो की संख्या 205, मानसिक रोगो की संख्या 25 है , जिनका इलाज किया गया।
इसी क्रम में आयुषमान कार्ड हेतु 60 मरीजो की रकीनिंग की गयी तथा समस्त रोगियों को मुफ्त दवॉइया वितरित की गयी।