झांसी।आज दिनांक 5/10/24 दिन शनिवार स्थान रंजीत गोस्वामी मेमोरियल होम्योपैथिक हॉस्पिटल के दिव्यांग केंद्र में निःशुल्क फिजियोथैरेपी केंद्र का शुभारंभ हुआ यह केंद्र अभी दिव्यांग जनों को निःशुल्क साप्ताहिक सुविधाएँ प्रदान करेगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति नेहा शर्मा जी (सक्षम संरक्षिका वैद्यनाथ ग्रुप) एवं विशिष्ट अतिथि श्री पवन सरावगी(वरिष्ठ समाजसेवी )जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ डॉ उस्मानी एवं डॉ शिवानी जी के द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया कार्यक्रम में सक्षम के हितार्थ कार्य करने वाले सक्षम संयम सेवक यशवी खरे,सुविधा जी तरुण जी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में दीपेंद्र जी ध्रुव जी नीलू जी गीतू जी कमल जी हूँ अविनाश जी राधेश्याम जी हेमन्त जी रेखा जी समीक्षा जी नीलम जी सतवीर जी सुनील जी विनय प्रताप जी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष भूषण कृष्ण जी ने एवं संचालन कोषाध्यक्ष प्रशांत जी ने किया
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।