उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो यू पी आई टी एस में प्रदर्शनी
खोजी देश का पहला पेटेंटेड प्लेटफॉर्म है
झांसी! बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान झाँसी के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के पाँच स्टार्ट अप्स का उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में प्रदर्शनी हेतु चयन हुआ है संस्थान में विकसित हो रहे इन्क्यूबेशन सेंटर उत्तर प्रदेश के स्टार्ट इन यू पी पोर्टल पर पंजीकृत है।25 सितंबर से 29 सितंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में बीआईईटी के पाँच स्टार्ट अप्स को अपनी उत्पादनों के अन्तर्राष्ट्रीय प्रसार हेतु यह बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हो रहा है इन्क्यूबेशन सेंटर की निदेशक प्रो शहनाज अयूब ने बताया प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में यू पी एल सी द्वारा ब्लू ओशन, एक्सीलाइव प्राइवेट लिमिटेड ,मियाशी लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, खोजी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड, केविझ क्रिएशन , इन पांच स्टार्ट अप्स को मुफ्त स्टॉल लगाने हेतु चयनित किया गया। यह उनके लिए आनेवाले समय मे बहुत ही फायदेमंद होगा ब्लू ओसियन इनोवेशन प्रा. लिमिटेड एक अग्रणी डीप टेक स्टार्टअप है जो वेलनेस और हेल्थकेयर में विशेषज्ञता रखता है, जिसका फोकस हेल्थकेयर, हेयरकेयर और स्किनकेयर में महत्वपूर्ण समाधानों पर है खोजी देश का पहला पेटेंटेड प्लेटफॉर्म है जो देश में हज़ारों की संख्या में हो रहे लापता व्यक्तियों को खोजने और पुलिस, एनजीओ व समाजसेवियों को हर रोज़ लावारिस हालत में मिले अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने में मदद करेगा भारत में सड़क दुर्घटनाओं की उच्च दर को ध्यान में रखते हुए,एक्सीलाइव एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जो देशभर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में सहायक होगी मियाशी लाइफ साइंस एक इन्नोवेटिव स्टार्ट उप है। जो औषधि निर्माण में नई खोजो तथा नई तकनीक के माध्यम से निरंतर नये उत्पाद ला रहा हैं। उन्होंने इन स्टार्ट अप्स द्वारा किए जा रहे नवाचार को जाना, उन्हें प्रेरणा दी बीआईईटी इनक्यूबेशन सेंटर की निदेशक प्रो. शहनाज़ अयूब ने चयनित सभी स्टार्टअप को शुभकामनाए दी और उनका मार्गदर्शन किया ।साथ ही कहा स्टार्टअप ही भविष्य में विकास के आधार है। आज के युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा इनक्यूबेशन सेंटर झांसी हमेशा स्टार्टअप के विकास में सहयोग करता रहेगा ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।