झांसी महानगर:जनपद में 06 मार्च को आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी माध्यम से होगा आवंटन

झाँसी दिनांक 03 मार्च 2025
———————————–

जनपद में 06 मार्च को आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी माध्यम से होगा आवंटन

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजला मंडी में सी- श्रेणी की दुकानों के शेड का किया निरीक्षण

आवेदकगणों की आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस बल

झांसी।जिलाधिकारी  अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधा सिंह ने दिनांक 06 मार्च को आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया हेतु आज भोजला मंडी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी/लाईसेंस प्राधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 हेतु जनपद की आबकारी दुकानों के स्थायी व्यवस्थापन हेतु ई-लॉटरी की प्रकिया संचालित है। उक्त ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, व भांग की फुटकर आबकारी दुकानों के चयन हेतु दिनांक 06.03.2025 को समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से पूर्वाह्न 11:45 बजे तक भोजला मंडी, गेट नम्बर-2, सी श्रेणी की दुकानों के शेड में किया जाना प्रस्तावित है।
आप सभी आवेदकों को अवगत कराना है कि ई-लॉटरी हेतु उक्त तिथि, समय व स्थल पर अपनी फोटोयुक्त मूल आई0डी0 एवं फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप लेकर ही प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अपरिर्हाय स्थिति में आवेदक की अनुपस्थिति में आवेदक द्वारा अपने फोटोयुक्त पंजीकरण रसीद, मूल आधार कार्ड के साथ अधिकृत प्रतिनिधि स्वयं का फोटोयुक्त पहचान पत्र सहित अधिकार पत्र ले आने पर प्रवेश दिया जा सकता है।
स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवांछनीय/विधि विरुद्ध वस्तुओं जैसे शस्त्र/औजार आदि के साथ ई-लॉटरी स्थल पर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी लिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शस्त्र या अन्य असलहा लेकर ई- लॉटरी परिसर में प्रवेश न करें, महिला आवेदक की तलाशी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी।
मौके पर वर्ष पुलिस अधीक्षक  सुधा सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल।तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, एस0पी0सिटी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, डीआईओ एनआईसी मोहम्मद आसिफ खान, जिला आबकारी अधिकारी  मनीष गुप्ता, मंडी सचिव  बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
________________________

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share