[ad_1]

–लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग की ‘अकादमिक ऑनर्स सोसाइटी’ द्वारा ‘पर्यावरण प्रदूषण’ शीर्षक पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के क्रिस्चियन कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग की ‘अकादमिक ऑनर्स सोसाइटी’ द्वारा ‘पर्यावरण प्रदूषण’ शीर्षक पर दिनांक 26/09/2024 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अकादमी के संस्थापक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. एस.सिंह एवं प्रो. डी. फिलिप्स द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार (असिस्टेंट प्रो., नेशनल पी जी कॉलेज, लखनऊ) ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने के लिए हम सभी को मिल जुल कर योगदान देना होगा।
वृक्षारोपड़ को वृहद् स्तर पर करना, कचरे का समुचित निस्तारण, प्लास्टिक पदार्थों को रोक लगाना, आवश्यकतानुसार जल का उपयोग, सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल, स्थानीय खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल इत्यादि अत्यंत आवश्यक है। डॉ. शिप्रा चौधरी ने विद्यार्थियों को युवा शक्ति का उपयोग करते हुए समाज को इस दिशा में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक प्रो. अनुराग रॉबर्ट्सन एवं ए.जी. वीजी रॉय ने भी उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषण से बचने के उपाय बताये एवं प्रदूषण न फ़ैलाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
The post “प्रदूषण मिटायें, जीवन बेहतर बनाएं” appeared first on मानवाधिकार मीडिया.
[ad_2]
Source link