दिनांक 16.11.2024
——————
झांसी जिले के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा सुनहरा अवसर विशेष भर्ती अभियान में
——————-
झांसी जिले के समस्त विकासखंडों में दिनांक
20 नवम्बर को मऊरानीपुर, 21 नवम्बर को बामौर, 22 नवम्बर को बंगरा, 23 नवम्बर को बड़ागांव, 25 नवम्बर को चिरगांव, 26 नवम्बर को गुरसरांय, 27 नवम्बर 2024 को मोंठ एवं 28 नवम्बर को बबीना विकासखंड में विशेष भर्ती अभियान के अन्तर्गत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
विशेष भर्ती अभियान के अन्तर्गत 18 से 37 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार पुरुष आवेदक शामिल हो सकते हैं। सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये 12वीं उत्तीर्ण एवं स्टेवार्ड (वेटर) मे पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो लेकर भर्ती में भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी कुलदीप सोनकिया के मोबाइल नम्बर 7706877459, 9174995167 पर संपर्क करें
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।