
झांसी 7 अप्रैल 2025
झांसी।भारत विकास परिषद बुंदेलखंड प्रांत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता की अध्यक्षता में और झांसी के गौरव सबके प्रिय सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट चिकित्सकों डॉक्टर अंशुल जैन, डॉक्टर पारस गुप्ता, डॉक्टर पंकज सोनकिया, डॉक्टर बृजेंद्र वर्मा, डॉक्टर सौरभ अग्रवाल, डॉक्टर पुष्पेंद्र अग्रवाल जी,का माला, शाल,श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इन चिकित्सकों ने अपनी मेहनत,लगन और गहन अध्यन से शल्य क्रिया /ऑपरेशन के दौरान और उसके बाद भक्ति संगीत सुनने के प्रभावों पर शोध किया और पाया कि भक्ति संगीत सुनने से मरीजों को लाभ हुआ है, इस शोध को अमेरिका के प्रसिद्ध जर्नल, क्यूरियस जर्नल ने स्वीकार कर प्रकाशित किया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस शोध को स्वीकार किया है। इस शोध से ऑपरेशन के दौरान और उसके उपरांत मरीजों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नरेंद्र सेंगर उपस्थित रहकर शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम संयोजक भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा झांसी के अध्यक्ष अशोक कुमार बिलगैंयां ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रांतीय संरक्षक विकास रत्न कुंज बिहारी गुप्ता ने किया एवं श्री एम एस गुप्ता जी ने भारत विकास परिषद का परिचय प्रस्तुत किया, आरती गुप्ता ने शोधकर्ता डॉक्टर का परिचय प्रस्तुत किया। डॉक्टर पत्नियों का माला और पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयोजक अजय इटोरिया , प्रांतीय महासचिव राजेश चंद्र गुप्ता , प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन लाल चंदईया , प्रांतीय वित्त सचिव श्री नंद गोपाल , प्रांतीय महिला सहभागिता अर्चना गुप्ता , प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा सुनील अग्रवाल पूर्व प्रांतीय संरक्षक एवं अध्यक्ष डॉ प्रदीप श्रीवास्तव , जिला जल कल्याण समिति झांसी के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी जी, लायंस इंटरनेशनल गवर्नर पीएमजेएफ अनिल अरोरा जी, बीबीसी के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ बी बी पाण्डेय जी, विकास रत्न डॉ के जी द्विवेदी, देवेंद्र गुप्ता, पी एन गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, अरुणा बिलगैया, आर पी मोदी, मनीषा नरवरिया, सुभाष पुरवार, ऋतु पुरवार, नरेश चंद्र अग्रवाल,जीतू नरवरिया, संजीव सरावगी,गोपाल कृष्ण बंसल, अवधेश कंचन,अजय मोदी, स्वप्निल मोदी, आराधना मोदी, रजनी आवेकर, प्रीति नेवलकर, शिशिर गुप्ता, चुन्नी लाल अग्रवाल,अशोक अग्रवाल पीएनबी, मनोहर लाल गुप्ता,राकेश पाठक, डॉक्टर दीपा राय,राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, इंदिरा गुप्ता, डॉ रवि कुमार, डॉ आर बी गुप्ता, अनिल तिवारी,प्रमोद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे,
रमेश चंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रगट किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।