बलरामपुर। फार्मेसी एवं फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष सिंह की सहमति पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० प्रभारक नाथ पांडेय के द्वारा मंडल कार्यकारिणी का शनिवार को विस्तार किया गया। महदेईया बाजार निवासी डॉ नफीस अंसारी को देवीपाटन मंडल का सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया।
डॉ.नफीस अंसारी ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने व नेतृत्व के बताए प्रत्येक निर्देशों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत के साथ पूरा करने का काम करूंगा। तथा संगठन की उन्नति के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक फार्मासिस्टों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने का प्रयास करूंगा व किसी भी फार्मासिस्ट का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
मनोनयन पर डॉ मोहम्मद इलियास, डॉ मुख़्तारूल, डॉ आरिफ हसन, डॉ तिलकराम, डॉ विनोद समेत तमाम फार्मासिस्टों ने खुशी जाहिर की और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
✍🏻 रिपोर्ट–दिलीप कुमार वर्मा