झांसी महानगर:नहीं आए जिलाधिकारी

अवैध नर्सिंग होम्स की जाँच नहीं किए जाने के विरोध में जिलाधिकारी कि गाड़ी के सामने लेट कर करेंगे विरोध करना था, जिला आधिकारी कार्यालय नहीं आए

झांसी।बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार धडल्ले से कार्य कर रहे अवैध नर्सिंग होम्स के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नही किए जाने पर जिला अधिकार की गाड़ी के सामने लेट कर प्रदर्शनकिए जाने का एलान किया गया था। मोर्चा अध्यक्ष जिला अधिकारी कार्यालय पर गाड़ी के सामने लेटना था पर जिला आधिकारी आज कार्यालय आए ही नही। एक घंटे तक इंतजार करने के बाद पुनः 18 मार्च को प्रर्दशन किए जाने की घोषण करते हुए भानू सहाय ने कहा कि बुन्देलखण्ड में धड़ल्ले से बिना नक्शा पास करवाए एवं गैर भू उपयोग वाली भूमि पर निर्माण कर अवैध नर्सिंग होम्स कार्य कर रहे है।बिना अग्नि शमन की नर्सिंग होम के लिए बनी नियमावली के विपरीत मात्र छोटा सा यन्त्र लगवाकर अग्नि शमन विभाग अनुमति पत्र जारी कर रहा है। प्रदूषण विभाग को कोई लेना देना नही है कि चिकित्सीय अपशिष्ट को कैसे और कहां नष्ट किया जाए तथा नर्सिंग होम में प्रदूषण की स्तिथि कैसी है ये जांच की ही नहीं की जाती।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैसे अनुमति जारी कर अवैध नर्सिंग होम्स का संचालन करवा रहे है इन सभी गंभीर विषयों पर अनेक बार मुख्यमंत्री, मंडल आयुक्त एवं जिला अधिकारी से शिकायत करने पर जांच के नाम पर जांच करके शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर मोर्चा अध्यक्ष ने एलान किया कि एक हफ्ते बाद पुनः लेटूंगा और अधिकारियों के भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कार्यवाही नही करते पर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का झांसी आने पर विरोध किया जायेगा।

संबंधित अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना कर अपनी जेब भरते है जिस कारण प्राइवेट नर्सिंग होम्स इतनी कमियों के बाबजूद धडेल्ले से कार्य कर रहे है। किसी भी बुंदेली को काल के आकाल मृत्यु में जाते हुये नहीं देख सकते ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share