ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में धम्म प्रकाश पर्व एवं डॉ अंबेडकर विद्यालय का स्थापना दिवस दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को स्थानीय अंबेडकर भवन में मनाया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत डॉ अंबेडकर विद्यालय अनुसूचित जाति/अनु०जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा संचालित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनों को डॉ भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व से प्रेरित हो कर समाज कल्याण हेतु समर्पित होने का आग्रह किया गया एवं सभी को धम्म प्रकाश पर्व की बधाई दी गयी।
उन्होंने सीएसआर के तहत संचालित डॉ अंबेडकर विद्यालय को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम हेतु भी बधाई दी। समिति के सचिव आर0एस0राम द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया साथ ही साथ बुद्ध जी के त्रिशरण और पंचशील विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण राम ने अपने सम्बोधन में डॉ अम्बेडकर विद्यालय के स्थापना दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाले। जो 14 अक्टूबर 1993 में 20 बच्चों द्वारा एक वृक्ष के नीचे से स्थापित किया गया था।
इस अवसर पर डॉ अंबेडकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, जोसेफ़ बास्टीयन, महाप्रबंधक, मैंटेनेंस एवं ऐश डाइक मैनेजमेंट, सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, डॉ राजपाल सिंह,
एससी/एसटी ईडब्ल्यूए के सदस्य,समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार,सचिव आर.एस.राम, संजीव कुर्रे, प्रीतम, प्रभुनाथ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण राम, प्रदीप कुमार, सरिता कुमारी, समस्त स्टाफ एवं छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।