
श्रीमद भागवत कथा भक्ति, ज्ञान,वैराग्य की त्रिवेणी संगम है – वंदना उपाध्याय
नगरा महोत्सव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस में भक्तों की उमड़ी भीड़
झाँसी – भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर के तत्वावधान में गांधी मंच नगरा हाट का मैदान प्रेमनगर में नगरा महोत्सव मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस में समस्त भक्तों ने कथा श्रवण की। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य संयोजक योगेंद्र सिंह यादव (बबली) पूर्व जेलर, पं.मैथिलीशरण मुदगिल वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुख्य परीक्षित श्रीमती सरोज- श्री रामआसरे गुप्ता ने मंगल कलश के साथ 4 वेद एवं 18 महापुराण,महाकुम्भ गंगाजल घट पूजन सहित भागवत पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा.रामनरेश तिवारी राष्ट्रीय मंत्री भाजपा कि.मो. / स्वतंत्र निदेशक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि शांति सत्यप्रकाश शर्मा माताजी व धर्मगुरु राष्ट्रीय भागवताचार्य एवं श्रीराम कथा के सरस प्रवक्ता आचार्य पं.पुष्पेंद्र दुबे शास्त्री जी महाराज रहे। उसके पश्चात मुख्य कथा व्यास राष्ट्रीय भागवताचार्य साध्वी वंदना उपाध्याय ने सती, ध्रुव चरित्र व कपिल मुनि अवतार के प्रसंगों का मुख्य वर्णन किया। और कहा कि भागवत की कथा भक्ति ज्ञान वैराग्य की त्रिवेणी संगम है ,जो इसमें स्नान करता है वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा व विश्वास के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जाए तो मोक्ष की प्राप्ति संभव है। साथ ही भजनों पर भक्त जमकर झूमे। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से तेजेन्द्र सिंह बाबा चौहान,नरेंद्र नामदेव सभासद,उपेंद्र बबेले जिला संयोजक दिव्य प्रेम सेवा मिशन,प्रधान इंद्ररपाल सिंह खनूजा,दीपचंद्र,नरेश मिश्रा,श्रवण तिवारी,श्याम सुंदर अवस्थी,रिषभ सिंह,श्रीनारायण दास पूर्व ए.पी.ओ,मृदुल शुक्ला,कैलाश नारायण मालवीय,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,अखण्ड प्रताप सिंह,जगदीश कुशवाहा नन्ना,गिरजाशंकर उपाध्याय,रानू महाराज,आर.एस.भदौरिया,हरिशंकर शर्मा,अन्नू शर्मा,रामसेवक,मयंक,हिर्देश,अन्नू,राजेंद्र,संजय साउंड,रेखा तिवारी सहित आदि माताएं-बहने भक्तगण उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी ने किया व अंत मे आभार संदीप साहू नगरा अध्यक्ष श्लकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति ने किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।