उपनिबंधक नौतनवा पर भ्रष्टाचार के आरोप, हटाने की मांग तेज

नौतनवा/महाराजगंज (आज) – नौतनवा तहसील में तैनात उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। किसान नेता और अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद को ज्ञापन सौंपते हुए उपनिबंधक को तत्काल हटाने की मांग की है।
शुक्ला का आरोप है कि संदीप गौड़ के कार्यकाल में बैनामा और हिब्बानामे के दौरान स्टांप शुल्क में अनियमितता, धन उगाही और राजस्व स्टांप की चोरी जैसी गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में हर स्तर पर भ्रष्टाचार हावी है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है।
शिकायत में बताया गया है कि उपनिबंधक की कार्यशैली संदिग्ध और नियमों के विरुद्ध है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो वह धरना-प्रदर्शन और आंदोलन को बाध्य होंगे।

Share