–SDRF जवान अजय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि नीलम का शव बेड पर पाया गया
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी का शव नूरनगर भदरसा एसडीआरएफ मुख्यालय के सामने एक बंद कमरे के अंदर मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूरनगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के सामने अजय तोमर उम्र 25 वर्ष निवासी आगरा जनपद, पत्नी नीलम उम्र 22 वर्ष आगरा जनपद की रहने वाली थीं।
डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी। अजय तोमर 2019 बैच के आरक्षी जवान थे। यह दोनों पति-पत्नी मकान मालिक रणवीर यादव उर्फ रामू नूरनगर भादरसा के यहां पर किराए पर रहते थे सुबह 7:30 परेड को जाना था न पहुंचने पर उनके साथियों ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन न उठाने पर साथी उनके घर पहुंचे खोजबीन शुरू कर दी, देखा कि कमरे में अजय तोमर आरक्षी एक रस्सी के सहारे शव लटक रहा और पत्नी का शव बेड पर पड़ा मिला।
एसडीआरएफ के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। टीसीपी केशव कुमार, कृष्णानगर एसीपी सौम्या पांडे ने विधिक कार्रवाई शुरू कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
डीसीपी केशव कुमार ने बताया एसडीआरएफ के अधिकारियों के द्वारा पुलिस को घटना के विषय में जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।