मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 06.09.2024 को थाना अचलगंज पर मु0अ0सं0 286/24 धारा 115(2), 70(2), 127(2), 123 बीएनएस व 5(G)/6 पाक्सो एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1.अरबाज पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव 2.सोहेल पुत्र शहीद निवासी उपरोक्त 3.नन्नू उर्फ निवाजुद्दीन पुत्र कमुआ निवासी उपरोक्त 4.शाहिद पुत्र इशाक नि0 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 30.09.2024 को प्र0नि0 श्री राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1.अरबाज पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव 2.सोहेल पुत्र शहीद निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव 3.नन्नू उर्फ निवाजुद्दीन पुत्र कमुआ निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को जगजीवनपुर बदरका लिंक मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.अरबाज पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
2.सोहेल पुत्र शहीद निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
3.नन्नू उर्फ निवाजुद्दीन पुत्र कमुआ निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी
2. का0 ओमनारायण
3. का0 प्रवीण चौरसिया
4. का0 संजय भाटी