मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बारमद व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 27.09.2024 को अभियुक्तगण 1.रानू पाण्डेय पुत्र जीत बहादुर निवासी हुसैननगर पट्टी परशुराम थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष, 2.अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र रानू पाण्डेय निवासी हुसैननगर पट्टी परशुराम थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष द्वारा अपने गांव के ही ज्ञानेन्द्र शुक्ला पुत्र ओमशंकर शुक्ला को दीवार गिरने सम्बन्धित विवाद के चलते समय करीब 16.30 बजे जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर घायल कर दिया था । जिसके संदर्भ में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2024 धारा- 109/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 28.09.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रानू पाण्डेय उपरोक्त को कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व नाल में फंसा हुआ 01 अदद खोखा कारतूस व अभियुक्त अरूण पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रानू पाण्डेय पुत्र जीत बहादुर निवासी हुसैननगर पट्टी परशुराम थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष,
2.अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र रानू पाण्डेय निवासी हुसैननगर पट्टी परशुराम थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी-अभियुक्त रानू पाण्डेय उपरोक्त को कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व नाल में फंसा हुआ 01 अदद खोखा कारतूस व अभियुक्त अरूण पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री रविशंकर मिश्रा
2.उ0नि0 श्री रामप्रताप सिंह
3. का0 दीवांश यादव,
4.का0 विष्णु दयाल