मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
दिनांक 26.11.2024 को श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी महोदय उन्नाव एवं श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन का शुभारंभ पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपद उन्नाव में किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के अंतर्गत आने वाले जनपदों की 07 पुलिस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैंटिंग एवं बॉलिंग कर किया गया। तत्पश्चात सभी टीमों से परिचय किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रेम प्रकाश मीना मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव, श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी उन्नाव, श्री प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी उन्नाव, श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर/ लाइन्स, श्री अब्दुल रशीद प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति एवं डा0 मनीष सिंह सेंगर द्वारा किया गया।