मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 12.12.2024 को थाना बीघापुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से पुलिस की वर्दी पहने हुए वाहन चालको से वसूली करते हुए अभियुक्त शिव बक्स पुत्र वंश बहादुर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम निवाजीखेड़ा पोस्ट विजयमऊ थाना सरेनी जनपद रायबरेली को ओमप्रकाश की दुकान के पास कस्बा बीघापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद टेरीकाट की पैंट, अंगोला शर्ट व उत्तर प्रदेश पुलिस लिखी हुई मोनोग्राम लगी हुई पुलिस जैकेट व काले रंग के जूते, लाल बेल्ट एवं चपलास तथा बैरट कैप एवं एक अदद पीतल का ताज तथा एक अदद जाली आइडेंटी कार्ड हस्ताक्षर युक्त तथा एक अदद रोहित सिंह नाम की नेम प्लेट अंग्रेजी व हिंदी में लिखा है व उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जोड़ी बैज तथा एक अदद सीटी डोरी व 7300 रुपए नकद (100-100 के 73 नोट) व एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर UP 33 AN 9765 जिसके वाइजर पर SPG तथा पीछे की नंबर प्लेट के नीचे मडगार्ड पर अंग्रेजी में POLICE लिखा हुआ मिला। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 266/24 धारा 204/318(4)/338/336(2)/340(2)BNS का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.शिव बक्स पुत्र वंश बहादुर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम निवाजीखेड़ा पोस्ट विजयमऊ थाना सरेनी जनपद रायबरेली
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद टेरीकाट की पैंट
2. 01 अदद अंगोला शर्ट
3. उत्तर प्रदेश पुलिस लिखी हुई मोनोग्राम लगी हुई पुलिस जैकेट
4. काले रंग के जूते 01 जोड़ी
5. 01 अदद लाल बेल्ट एवं चपलास
6. 01 अदद बैरट कैप
7. एक अदद पीतल का ताज
8. एक अदद जाली आइडेंटी कार्ड हस्ताक्षर युक्त
9. एक अदद रोहित सिंह नाम की नेम प्लेट अंग्रेजी व हिंदी में लिखा
10. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जोड़ी बैज
11. एक अदद सीटी डोरी
12. 7300 रुपए नकद (100-100 के 73 नोट)
13. एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो नंबर UP 33 AN 9765 जिसके वाइजर पर SPG तथा पीछे की नंबर प्लेट के नीचे मडगार्ड पर अंग्रेजी में POLICE लिखा हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय थाना बीघापुर उन्नाव
2. का0 नरेन्द्र कुमार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
3. का0 विंकल कुमार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
4. का0 सत्यवीर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव