मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 05 अदद खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 10.12.2024 को पीआरवी 6601 थाना बारासगवर के कमाण्डर का0 पंकज यादव मय चालक हो0गा0 दिलीप सिंह को प्राप्त इवेन्ट नं0- P10122440058 की सूचना पर ग्राम बिड़ारमऊ नहर पुलिया के पास से अभियुक्त अभिनय मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्र निवासी ग्राम बिडारमऊ थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिस पर अभियुक्त अभिनय मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्र निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अभिनय मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्र निवासी उपरोक्त के विरूद्ध थाना बिहार पर मु0अ0सं0 305/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अभिनय मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्र निवासी ग्राम बिडारमऊ थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र 30 वर्ष
बरामदगी-01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 305/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.का0 पंकज यादव कमाण्डर पीआरवी 6601
2. चालक हो0गा0 दिलीप सिंह पीआरवी 6601