मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सरवान कुमार की रिपोर्ट।
दिनांक 10.10.2024 को श्री प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय द्वारा थाना माखी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र माखी अंतर्गत रौकरना देशी शराब ठेका के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध आवाश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी माखी को निर्देशित किया गया।
Share