मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटामुजावर पुलिस द्वारा अपने घर में आग लगाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 07.10.2024 को वादिनी श्रीमती ज्योति सिंह पत्नी ओम कुमार सिंह निवासी ग्राम तकिया निगोही थाना बेहटा मुजावर उन्नाव ने थाना बेहटा मुजावर पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 06.10.2024 को मेरे पति ओम कुमार सिंह पुत्र पवन सिंह ने मुझे मारपीट व गाली गलौज कर पूरे घर में आग लगा दी जिसके सम्बन्ध में थाना बेहटा मुजावर द्वारा मु0अ0सं0 265/2024 धारा 326(g),85,115(2),352 बीएनएस बनाम ओम कुमार उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत कर आज दिनांक 08.10.2024 को ओमप्रकाश पुत्र पवन सिंह उपरोक्त को ग्राम तकिया निगोही से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
ओम कुमार सिंह पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम तकिया निगोही थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाल टीम-
1.उ0नि0 श्री मोर मुकुट पाण्डेय
2. का0 गौरव