मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ तथा थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
सोहरामऊ- आज दिनांक 08.04.2025 को उ0नि0 श्री कृष्ण मोहन मिश्रा मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा वारंटी अभियुक्त बउवा उर्फ अखलेश अवस्थी पुत्र शिव बालक अवस्थी निवासी ग्राम जैतीपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव से सम्बन्धित केस नं0 2083/19 मु0अ0सं0 192/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गाया।
थाना हसनगंज- आज दिनांक 08.04.2025 को उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा एक वारंटी अभियुक्त भैयालाल पुत्र प्रभु निवासी मरहा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष से सम्बन्धित एसटी सं0 450/2005,केस सं0 77ए/2004 धारा 323/134/504/506 आईपीसी में निर्गत NBW को घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।