मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 07.10.2024 को व0उ0नि0 इशरत हुसैन मय हमराह पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तगण 1-अतुल सिंह पुत्र लाखन सिंह नि0 जोधाखेड़ा मजरा अमोइया थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष 2-लवकुश सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 खेरवा अलादादपुर थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी की योजना बनाते समय पूछड़ा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जें से 02 अदद सरिया का टुकड़ा,एक अदद छैनी, एक अदद चाकू,एक अदद लोहे की हथौड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0-237/24 धारा 313 बीएनएस व 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
अभियुक्तगण का विवरण
1.अतुल सिंह पुत्र लाखन सिंह नि0 जोधाखेड़ा मजरा अमोइया थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष
2.लवकुश सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 खेरवा अलादादपुर थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष.
अभि0 अतुल सिंह का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-229/18 धारा 379/411/506 आईपीसी थाना हसनगंज उन्नाव ।
मु0अ0सं0-230/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना हसनगंज उन्नाव ।
मु0अ0सं0-237/24 धारा 313 बीएनएस व 4/25 आर्मस एक्ट थाना हसनगंज उन्नाव ।
अभि0 लवकुश सिंह का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-281/17 धारा 392/411 आईपीसी थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
मु0अ0सं0-282/17 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
मु0अ0सं0-318/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
मु0अ0सं0-237/24 धारा 313 बीएनएस व 4/25 आर्मस एक्ट थाना हसनगंज उन्नाव ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद चाकू,एक अदद लोहे की हथौड़ी,02 अदद सरिया का टुकड़ा,एक अदद छैनी
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. व0उ0नि0 श्री इशरत हुसैन थाना हसनगंज उन्नाव ।
2. हे0का0 राजेश राय थाना हसनगंज उन्नाव ।
3. का0 दीपक कुमार थाना हसनगंज उन्नाव ।
4. का0 अमन यादव थाना हसनगंज उन्नाव ।