दिनांक 06.10.2024 थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव महिला का पर्स छीनकर भागने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को छीने गये पर्स, एक अदद आधार कार्ड,एक अदद पर्स,35 सौ रूपया बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण-दिनांक 05.10.2024 को थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी विनोद कुमार निवासिनी बुद्धेश्वर बिहार जनपद लखनऊ जो मोहान से न्यूोतनी जा रहे थे। रास्ते में जाते समय मोटरसाइकिल सं0 UP60 AA 6224 ग्लेमर सवार तीन अज्ञात लड़के उनके पर्स को चोरी कर भाग गये। घटना मे शामिल 1. किशना गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी कृष्णा नगर जनपद लखनऊ 2.महेश यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी तकरोही इंदिरा नगर जनपद लखनऊ को मौके पर गश्त कर रही पुलिस द्वारा पर्स सहित पकड़ लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-233/24 धारा 304/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

अभियुक्त का विवरण
1.कृष्णा गुप्ता पुत्र दीपक नि0 मो0 नरायण पुरी बाबा जनरल स्टोर सीला गैस गौदाम के पास मकान मालिक कमल थाना कृष्णा नगर लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
2.महेश यादव उर्फ मान सिंह पुत्र रंजीत नि0 मो0 तकरोही इन्द्रानगर थाना इन्द्रा नगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष

बरामदगी-अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद आधार कार्ड,एक अदद पर्स,35 सौ रूपया तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 ग्लैमर नं0-UP60AA6224 बरामद किया गया ।

अभि0 कृष्णा गुप्ता का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0-46/24 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी जनपद लखनऊ ।
2- मु0अ0सं0-233/24 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना हसनगंज उन्नाव ।

अभि0 महेश यादव उर्फ मान सिंह का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0-95/24 धारा 379/411 आईपीसी थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ ।
2-मु0अ0सं0-112/24 धारा 379/411 आईपीसी थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ ।
3-मु0अ0सं0-208/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ ।
4-मु0अ0सं0-246/23 धारा 379/411/413 आईपीसी थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ ।
5-मु0अ0सं0-247/23 धारा 379/411/413/420/467/468/471 आईपीसी आईपीसी थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ ।
6-मु0अ0सं0-254/23 धारा 379/411/413/420 आईपीसी थाना विभूती खण्ड लखनऊ
7- मु0अ0सं0-359/23 धारा 379/411/413/420 आईपीसी थाना विभूती खण्ड लखनऊ
8- मु0अ0सं0-22/23 धारा 379/411/420/467/468/471 आईपीसी थाना गौतमपल्ली जनपद लखनऊ ।
9- मु0अ0सं0-233/24 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना हसनगंज उन्नाव ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री थान सिंह थाना हसनगंज उन्नाव ।
2. हे0का0 राजेश राय थाना हसनगंज उन्नाव ।
3. हे0का0 मृत्युजंय प्रसाद थाना हसनगंज उन्नाव।

Share