मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बारासगवर पुलिस द्वारा अपने ही घर में चोरी करवाने वाली अभियुक्ता व उसके पुरुष मित्र को चोरी के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये गये।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 01.10.2024 को आवेदिका नेहा गुप्ता पत्नी गौरव कुमार गुप्ता (वादिनी मुकदमा) नि0ग्राम धानीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव की तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा सास व स्वयं का सोने चाँदी का जेवर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 129/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना आज दिनांक 04.10.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर चोरी हुए माल को वादिनी / अभियुक्ता नेहा गुप्ता व महिला के मित्र अभियुक्त अखिलेश उपरोक्त की निशादेही पर अखिलेश उपरोक्त के किराये के मकान ग्राम धानीखेड़ा के बेड के नीचे से चोरी हुए माल को बरामद कर अभियुक्ता व अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । चोरी हुए माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई । अभियुक्ता व अभियुक्त उपरोक्त को मय बरामद शुदा माल के थाना हाजा लाकर नियमानुसार दाखिल करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.नेहा गुप्ता पत्नी गौरव कुमार गुप्ता (वादिनी मुकदमा) नि0ग्राम धानीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
2.अखिलेश शर्मा पुत्र राम किशोर नि0ग्राम कटाव थाना पुरवा जनपद उन्नाव हाल पता धानीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव।
बरामद हुए माल का विवरण –
नीलम गुता (सास) के जेवर का विवरण-
1.एक जोड़ी पायल (पाजेब) सफेद धातु पुराना इस्तेमाली 2.एक जोड़ी पायल सफेद धातु पुराना इस्तेमाली 3.दो जोड़ी पायल सफेद धातु नया इस्तेमाली 4.एक सफेद धातु कमर पेटी 5.चार जोड़ी सफेद धातु बिछिया 6.दो पीली धातु के मंगलसूत्र लाकेट काला गोल मोती 7.एक पीली धातु के मंगलसूत्र लाकेट लाल गोल मोती 8.एक जोडी टूटा झुमका पीली धातु 9.तीन जोड़ी टप्स पीली धातु 10.एक जोड़ी कान की वाली पीली धातु 11.तीन अंगूठी पीली धातु (पुरुष) 12.एक अंगूठी पीली धातु (महिला) 13. एक पीली धातु चेन
नेहा गुप्ता (वादिनी/अभियुक्ता) के चोरी हुए जेवर का विवरण-
1.एक पीली धातु का हार 2.एक जोड़ी पीली धातु का झुमकी 3.एक पीली धातु का माथ टीका 4.चार जोड़ी पीली धातु की हाथ की चूड़ी 5.एक जोड़ी सफेद धातु का पाजेब (पायल) 6.एक सफेद धातु की हाफ पेटी
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्र थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
2.वरि0उ0नि0 श्री मानिक राम वर्मा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
3.हे0का0 चन्द्रेश कुमार थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
4.का0 भानु प्रकाश थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
5.का0 नरेन्द्र सिंह थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
6.म0का0 रामभतेरी थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
एसओजी टीम-
1. निरीक्षक जयप्रकाश यादव प्रभारी एसओजी
2. उ0नि0 ज्ञान सिंह
3. हे0का0 सतेंद्र
4. हे0का0 सुनील सिंह
5. का0 गौरव
6. का0 विकास भदौरिया
7. का0 नितीश यादव
8. का0 यशवीर सिंह
9. का0 हरेश बालियान
10. का0 शुभम तोमर
सर्विलांस टीम जनपद उन्नाव
1. उ0नि0 मुन्ना सिंह प्रभारी सर्विलांस
2. का0 राधेश्याम