मानवाधिकार मीडिया कानपुर से संवाददाता जितेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट।
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहरे हत्याकांड की घटना से सनसनी फैल गई इस घटना की जानकारी तब हुई जब एक युवक द्वारा शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी गई की अंदर आरोपी युवक धारदार हथियार से महिलाओं पर हमला कर रहा है इलाकाई लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद मौके पर 112 डायल समेत पुलिस अफसर पहुंच गए थाना चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी ने दोनों महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी थी पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी का नाम पीटर जोसेफ था जिसने अपनी पत्नी कामिनी और सास पुष्पा की बेरहमी से हत्या कर दी हत्या के पीछे प्रथम दृश्य पूछताछ में अवैध संबंधों की बात सामने आई है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीसीपी राजेश सिंह समेत एसीपी थाना पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंच गई इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में ही था कि पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया मामले में एडीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पीटर जोसेफ ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था जिसके चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।