• ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सचिवों की उदासीनता, तैयारियां अधर में
• अभियान की सफलता पर सवाल
ब्यूरो रिपोर्ट–आमिर हसन सिद्दीकी
उतरौला(बलरामपुर)। श्रीदत्तगंज ब्लॉक सभागार में बुधवार को सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) सुशील कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एक अहम बैठक हुई। यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और ग्राम सचिवों को संचारी रोगों से बचाव व अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों के लक्षण, उपचार और बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्राम स्तर पर स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रवीण गुप्ता, यूनिसेफ के बीएमसी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हालांकि, यह बैठक तब चर्चा का विषय बन गई, जब इसमें अपेक्षित उपस्थिति नहीं दिखी। ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और सचिवों की कुल संख्या 153 है, लेकिन बुधवार की बैठक में इनमें से महज 35 से 40 लोग ही शामिल हुए। इससे पहले 28 मार्च को इसी मुद्दे पर हुई बैठक में केवल 54 फीसदी लोग ही पहुंचे थे। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) बलरामपुर श्रेया उपाध्याय ने सख्त रवैया अपनाते हुए पत्र जारी कर शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ बैठक दोबारा करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद नतीजा नहीं बदला। यह स्थिति श्रीदत्तगंज ब्लॉक में सरकारी निर्देशों की अनदेखी को उजागर करती है। अधिकारियों के आदेश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं, जिससे अभियान की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही से संचारी रोग नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण अभियान की सफलता पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
इस संबंध में डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं, एडीओ पंचायत प्रवीण गुप्ता ने कम उपस्थिति के दावे को खारिज करते हुए कहा कि बैठक में 90 फीसदी लोग मौजूद थे।