-खीरो मे भी अधार कार्ड संशोधन के नाम पर अवैध वसूली
रायबरेली। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके आधार कार्ड में कहीं न कहीं थोड़ी बहुत त्रुटि होने के कारण वह अपने आधार कार्ड को संशोधन कराने के लिए डाकघरों में पहुंच रहे हैं, लेकिन डाक घर में मौजूद कर्मचारी जहां आधार कार्ड संशोधन के नाम पर ग्रामीणों से 200 रुपए से 400 रूपए तक लिए जा रहे हैं।
वहीं गुरुबक्शगंज उप डाकघर पर आधार कार्ड संशोधन करवाने के लिए पहुंचे खुशरूपुर निवासी राजेंद्र, भरत सिंह, भीतर गांव निवासी रामसजीवन, मिथलेश आदि लोगों के द्वारा बताया गया कि यदि वह आधार कार्ड संशोधन कराने से पहले 200 रूपए जमा कर पर्ची नहीं ले रहे हैं तो उन्हें आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है।
जिसको लेकर के डाकघर की खिड़की के सामने जहां लोगों की लंबी कतार लगी हुई है जहां पर लोग महीनों से चक्कर लगा रहे है। लोगो ने बताया कि डाकघर के अंदर बोलते है कि टोकन बट चुके है अब मार्च के बाद आना और शाम को डाकघर के कर्मचारी बाहर 200रुपए से 300 रुपए तक टोकन बेचते है।
आपको बताते चले कि खीरो पावर हाऊस रोड स्थित रायल कैफे के नीचे आधार कार्ड सेंटर संचालित है जिसमे संशोधन, अपडेट के नाम पर 300 रुपए वसूले जा रहे है।
वहीं कुछ इसी प्रकार का हाल मुख्य डाकघर घंटाघर का भी है जहां पर आधार कार्ड में संशोधन करने के नाम पर इसी तरह से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड संशोधन करने के लिए मात्र 50 रुपए और बायोमैट्रिक के लिए 100 की शुल्क निर्धारित की गई है। उसके बावजूद भी डाकघर कर्मचारी अपनी मनमानी के अनुसार लोगों से पैसे ले रहे हैं।
वहीं इस संदर्भ में जब गुरुबक्शगंज उप डाकघर के डाक मास्टर से बातचीत की गई तो उनके द्वारा कुछ भी बोलने में आनाकानी की जाती रही और उनके द्वारा केवल इतना ही कहा गया कि जो शासन से निर्धारित शुल्क है वही ली जा रही है, पर उनके द्वारा क्या निर्धारित शुल्क है यह वह नहीं बताएं।