नौतनवा आपूर्ति कार्यालय पर लटकाता ताला, शिकायतकर्ता परेशान
नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में बीते दो दिनों से ताला लटका हुआ है, जिससे शिकायतकर्ता अपने राशन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण नहीं करा पा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कई बार कार्यालय का दौरा किया, लेकिन ताला बंद होने के कारण वे अपनी समस्याओं का समाधान नहीं करा सके। रामचंद्र, अलंबिका, रमेशचंद, शहजान खान, सीमा सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वे राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर काफी दूर से कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद ताला नहीं खुला, राशन कार्ड में नाम जोड़ने या काटने के लिए उन्हें महीनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी सिस्टम न चलने का बहाना मिलता है, तो कभी ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने की बात कही जाती है। हालांकि, जब सारा काम ऑनलाइन किया जाता है और दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड हो जाते हैं, तो भी कार्यालय में आने पर समस्याओं का समाधान नहीं होता। सूत्रों के अनुसार, नौतनवा आपूर्ति कार्यालय में एक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, एक पूर्ति निरीक्षक और एक बाबू की नियुक्ति है। बाबू को फरेंदा और नौतनवा दोनों तहसीलों में ड्यूटी करनी होती है,अब सवाल है,की क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति कहा है।? इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह ने बताया कि नौतनवा और फरेंदा दोनों तहसीलों में एक ही बाबू की ड्यूटी है,कार्यालय का ताला बंद था जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।