दमोह। सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवनगर दमोह में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर त्योहार का जश्न मनाया। आसमान में उड़ती हुई पतंगें देखकर पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।
छात्रों ने बताया कि पतंग उड़ाते हुए उन्हें बहुत आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने बताया कि मांजा बहुत तेज होता है, जिससे असंख्य पक्षियों की जान चली जाती है। इसी सद्भावना से बिना किसी चाइनीज मांजा के अपने मित्रगण के साथ मिलकर पूर्ण स्वदेशी रूप से पतंग उड़ाई और सभी को अहिंसा का संदेश भी दिया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. स्वप्ना तिवारी ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार बच्चों के लिए बहुत खास होता है। इस त्योहार के माध्यम से बच्चे भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर खेलने का मौका पाते हैं।
स्कूल में सभी ने मिलकर स्वास्थ्योचित समरस भोज भी किया। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं, छात्र/छात्राएं, समस्त सहायक एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की उपस्थिति तो रही, साथ ही स्कूल के बाहर भी प्रसाद रूपी समरस भोज का वितरण किया गया।
#मकरसंक्रांति #पतंगबाजी #स्कूल #त्योहार #आनंद