सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत किया गया बस चालकों का सम्मान
झांसी।24 घंटे आम जनमानस की सेवा में तत्पर रहने वाले, दिन रात की परवाह किए बिना यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने वाले बस चालकों का सम्मान समारोह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज झांसी के बस स्टैंड पर स्थित जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कार्यालय पर संभागीय परिवहन विभाग ,यातायात विभाग एवं नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडे विराजमान रहे। अध्यक्षता एन एच आई टी के प्रोजेक्ट हेड रंजय सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सुजीत कुमार ,यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयुक्त संयोजन एन एच आई टी एवं ट्रैफिक चीफ वार्डन, सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने बस चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बस चालक दिन-रात कार्य करके यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं आप सभी अपनी नींद हमेशा पूरी रखें तथा अपने-अपने वाहनों का रखरखाव दुरुस्त रखें, साथ ही मंचासीन अतिथियों द्वारा 20 बस चालकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समूह को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में एन एच आई टी के प्रोजेक्ट हेड रंजय सिंह व ट्रैफिक चीफवार्डन प्रगति शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों व बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप यादव, महामंत्री मोहम्मद जावेद ,सचिव राजीव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन दीप शिखा शर्मा ,एन एच आई टी से टोल मैनेजर पवन शर्मा, सेफ्टी मैनेजर अश्विनी शर्मा, संदीप बधाना, जी एस गुप्ता, नीतीश वहुगुणा, यूनियन कार्यालय से हाशिम अली, पंकज तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अरुण सोनी, करन छतवाल, नीरज तिवारी एवं बड़ी संख्या में बस चालक, क्लीनर्स उपस्थित रहे ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।