महराजगंज, रायबरेली। कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्राचार्य कमल वाजपेयी ने सभी संम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ माल्यार्पण किया।
प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को महान भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक बताते हुए बताया कि आप 1952 में प्रथम उपराष्ट्रपति (1962 –1967) तक रहे। आप इससे पूर्व मैसूर विश्वविद्यालय में फिलास्फी के प्रोफेसर भी रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापक वह पारसमणि जिसके स्पर्श से लोहा सोना बनता है।
विद्यार्थी मानव रत्न बनता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। आज का विद्यार्थी कल का नागरिक जिसका निर्माता अध्यापक जो कि ब्रह्मा मानवता की रक्षा करने वाला विष्णु को कुप्रवृत्तियों का नाश करने वाला महेश होता है। आचार्य चाणक्य जैसा गुरु न होता तो चंद्रगुप्त जैसा कुशल सम्राट तथा गुरु रामदास न होते तो यवनों को खदेड़ने वाले वीर छत्रपति शिवाजी न होते।
आदर्श अध्यापक विषय रूपी समुद्र में मंथन कर अमृत रूपी ज्ञान में निकालकर कुशलता के साथ विद्यार्थियों तक पहुंचाता है। वह जिज्ञासु ज्ञान का भूखा तथा पुस्तकों से नवीन ज्ञान में वृद्धि करता रहता है। वह सह चरित्र होने के साथ प्रकाश स्तंभ के समान विद्यार्थियों के जीवन को आलोकित करता है। हर कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कक्षा को सजाकर केक काटकर अध्यापकों को शुभकामनाएयें ग्रीटिंग भी दी।
कक्षा 11 की छात्रा रिमझिम व मानवी ने बहुत ही कुशल तरीके से सभी अध्यापकों के विषय में कलात्मक रूप से व्यक्तित्व की सराहना की। प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजकिशोर पाल, आदर्श शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शालिनी सिंह, जय सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, सहित सभी शिक्षक — शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।