*ईडी की बड़ी कार्रवाई,कपड़ा व्यवसायी के घर 14 घंटे चली छापेमारी, मोबाइल जब्त कर नोटिस दिया*
नौतनवा/महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित नौतनवा कस्बे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक कपड़ा व्यवसायी के घर पर बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस और बैंक कर्मियों के साथ मिलकर व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर सुबह से लेकर देर रात तक 14 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मोबाइल जब्त करते हुए चेन्नई में पेश होने का नोटिस देकर छापेमारी समाप्त की। बताया जा रहा है की,यह छापेमारी डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में की गई। जानकारी के अनुसार, नोएडा के एक युवक ने चेन्नई से डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी की थी, जिसके संबंध में चेन्नई में मामला दर्ज है। ईडी को जांच के दौरान पता चला कि ठगी की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई थी। इन्हीं खातों में से एक "गणेश वस्त्रालय फार्म" के खाते में करीब एक माह पहले 7 लाख रुपये जमा किए गए थे। ईडी की छापेमारी की खबर से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इंदिरा नगर स्थित व्यवसायी के घर पर सुबह से चल रही कार्रवाई के बाद पूरे कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। स्थानीय लोग और व्यापारी ईडी की टीम की इस कार्रवाई को लेकर कई तरह के अनुमान लगाने लगे। ईडी अधीक्षक रवि गौतम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान 13 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। टीम ने गणेश मद्धेशिया का मोबाइल जब्त कर 5 जनवरी को चेन्नई पहुंचकर अपना पक्ष रखने का नोटिस दिया है।इस संबंध में व्यवसाई ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ईडी की टीम ने इस छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नही दिया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी डिजिटल लेनदेन के माध्यम से की गई ठगी के मामले से जुड़ी है। लगभग 14 घंटे तक चली यह कार्रवाई देर रात 9:30 बजे समाप्त हुई। इस दौरान ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा में छापेमारी को अंजाम दिया। मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट:---