हर-हर महादेव मंत्रोच्चारण के बीच शिव मंदिर का हुआ भूमि पूजन
झांसी। गुरसराय नगर के पच्चीसा मोहल्ला में बुधवार 8 जनवरी को भगवान शिव मन्दिर के प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ।प्रस्तावित भोले शंकर के मंदिर के भूमिपूजन के बाद नींव की पहली ईंट परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज की असीम अनुकम्पा से श्री पागल बाबा महाराज ने स्वयं रखी।तत्पश्चात् भूमि पूजन,शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन किया गया।इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर महंत जी का तिलक लगाकर,फूल-माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर महंत पागल बाबा महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंदिर के निर्माण से नगर के साथ-साथ पूरे प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है।इस उपलक्ष्य में अनुराग गुप्ता चंचल सेठ,चंदा सोनी,दीपू चौधरी,जवाहर नायक,अवधेश द्विवेदी,शिवकुमार तिवारी,नरेंद्र रावत,सुधीर झा ,शैलेश अग्रवाल,धर्मेंद्र प्रधान सहित कई भक्त उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।