
झांसी।मुख्यमंत्री के झांसी आगमन पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय को पिछली रात को ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जबकि पूर्व की सरकारों मैं जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय दिया जाता था जिससे क्षेत्र की समस्याओं से वे अवगत हो सकेl लेकिन वर्तमान सरकार इतनी डरी हुई है कि विपक्ष के नेताओं और समाज सेवियों को पुलिस प्रशासन का डर दिखाकर, उन्हें नज़र बन्द कर दिया जाता है जो संविधान के विरुद्ध है। नज़र बन्द किए जाने पर भानू सहाय ने कहा कि झाँसी मण्डल के मण्डल आयुुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को 5 बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि झाँसी में धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम जिनके न नक्शे पास हैं, न उनमें फायर उपकरण लगे हैं न प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड का प्रमाण पत्र है एवं न ही भूउपयोग की जांच की गयी है।
इन सभी अवैध नर्सिंग होम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चलाये जाने का प्रमाण पत्र दे दिया गया है जिसकी अनेक बार शिकायत करने पर जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
झाँसी मेडिकल कालेज में चिकित्सीय, मेडिकल, पैरामेडिकल, स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भारी अभाव है, इसको यथाशीघ्र भरा जाये जिससे बुन्देलियों को चिकित्सीय सुविधा भलीभाँति प्राप्त हो सके।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित संस्था है जिसकी फीस बुन्देलखण्ड के गरीब छात्र-छात्राएं उठाने में असक्षम हैं। आपसे अनुरोध है कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित की जगह एडिड करने की कृपा करें।
बुन्देलखण्ड में अवैध खनन सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा बेखौफ किया जा रहा है। एक ओर आप कहते हैं कि अवैध खनन पर जीरो टोलरेन्स की नीति है दूसरी ओर सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा अवैध खनन किया जाना यह दर्शाता है कि जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी नुमाइन्दों में सरकार का कोई डर नहीं रह गया है।
जिलाधिकारी झाँसी के आदेशानुसार तहसीलदार झाँसी ललित कुमार पाण्डेय मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन लेने के लिए निज निवास पर आए।
ज्ञापन भेंट करने वालों मैं रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, प्रदीप नाथ झाँ, अनिल कश्यप, हनीफ खान, नरेश वर्मा, ब्रजेश राय, गोलू ठाकुर, विकास पुरी, चन्द्र कुमार झाँ आदि उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।