*भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने पकड़वाई पुलिस को सूचना देकर अबैध शराब
बटियागढ़ ब्यूरो रिपोर्ट केसरी लोधी
टियागढ/मगरोन थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बटियागढ़ जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने 2 पेटी अबैध शराब पकड़वाई पुलिस को सूचना देकर बता दें कि बरोदा ग्राम से आरती कृम करके लोट रहे थे तभी मगरोन शराब दुकान से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल वाहन से अबैध शराब लें जातें दिखें जिसकी सूचना तत्काल संगठन सदस्यों ने मगरोन पुलिस दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कनोरा तिगड्डा पर रोका और पूछताछ की तो बिना कागजात के 2 पेटी अबैध शराब बताई जो कि 50 पांव लाल मसाला 50 प्लेन कुल 100 पाव आरोपियों ने अपने नाम संजय गर्ग निवासी घूघस (2) कमलेश महाराज निवासी हिंदुआ सैडारा बताया शराब परिवाहन कर रहे वाहन का नम्बर MP 34 MK 8447 मोटरसाइकिल से अबैध शराब पकड़वाई दिनांक 06-01-2025 को समय 8:30 रात वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफतार कर मामला विवेचना में लिया