*भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने पकड़वाई 5 पेटी शराब 6 आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी*
*बटियागढ़ से संवाददाता केशरी लोधी* भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर के पकड़वाई 5 पेटी अबैध शराब 6 आरोपी स्कॉर्पियो फोर व्हीलर गाड़ी बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता हरसिद्धि माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे घनश्यामपुरा सुबह 7:00 बजे तभी बटियागढ़ तरफ से आ रही काले कलर की स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्मर mp ca 5006 मंदिर गेट के सामने रोड पर बैठे मवेशियों को देखकर रुक गई जैसे ही संगठन सदस्यों को देखा तो शराब माफियाओं ने भागने की कोशिश की संगठन सदस्यों ने तत्काल बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पहुंचकर स्कॉर्पियो फोर व्हीलर गाड़ी गेट खोलकर देखा तो 5 पेटी अबैध शराब रखी थी गाड़ में बैठे माफिया शराब के कागजाद पूछे तो नहीं थें संगठन सदस्यों का कहना है कि अभी दमोह में शराब के कारण नौ लोगों की मौत हो गई थी फिर भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जब सुबह 6:00 बजे दूध बांटने का समय होता है उस समय माफिया घर-घर शराब फैलाते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में आखिर कब रुकेगा अवैध शराब कारोबार अवैध शराब के कारण गांव में लड़ाई झगड़ा होते रहते हैं गांव का माहौल बिगड़ रहता है युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन बर्बाद होती जा रही है दिनांक 27/09/2024 वहीं पुलिस ने आरोपी शराब वाहन जब्त कर आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया