गांव में घूम घूम कर धान कूटने वाली मशीनों से रहे सावधान नहीं तो आपके चावल का हो जाएगा सफाया
बस्ती।।जनपद अंतर्गत हर्रैया क्षेत्र के फरेंदा जागीर गांव में धान कूट रही मशीन से निकल रहे कन में चावल देखा गया तो उसमें आधे से ज्यादा चावल पाया गया।
आप लोग फोटो के माध्यम से देख सकते हैं कि एक मुट्ठी कन में जब इतना चावल है तो पूरी बोरी में कितना होगा ।एक मुट्ठी कन को जब चाला गया तो एक मुट्ठी कन में लगभग 25 ग्राम चावल पाया गया।
बताते चलें कि मामला बस्ती जनपद अंतर्गत हर्रैया क्षेत्र के फरेंदा जागीर गांव का है सोमवार की सुबह गांव में घूम रहे धान कूटने वाली मशीन से धान कुटवाया जा रहा था एक व्यक्ति ने बताया कि हमने एक कुंटल धान खरीदा था धान कूटने वाली मशीन के मालिक से बात हुई कि हमें एक कुंटल धान कुटवाना है। तो मालिक ने बताया कि आपको हम एक कुंटल धान में 70 किलो के आसपास चावल दे देंगे। और मशीन लाकर कूटने लगा। कूटने के बाद जब चावल देखा गया तो 50 किलो भी चावल नहीं था। लोगों ने विरोध किया तो उसने बताया हमारी मशीन ऐसे ही चावल देती है तो लोगों ने मशीन से निकल रहे कन को चेक किया तो उसमें आधे से ज्यादा चावल की मात्रा पाई गई। और एक मुट्ठी कन को चाला गया तो उसमें लगभग 25 ग्राम चावल पाया गया। भीड़ इकट्ठा होते देख ट्रैक्टर मालिक अपनी मशीन लेकर भाग निकला।
आप सभी क्षेत्र वासियों को अवगत कराना चाहता हूं कि ऐसे धोखेबाजों और ठगों से सावधान रहें। नहीं तो आप भी इनका शिकार हो सकते हैं। इस मौके पर गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे।
Report
Mohammad Ahmad